बाप बेटी के प्यार की अद्भुत दास्तान आपलोग इसे जरुर पढ़े

 

बाप बेटी के प्यार की अद्भुत दास्तान आपलोग इसे जरुर पढ़े


इस फोटो को देखकर आप सबके मन मे तरह तरह के विचार आयेंगे, लेकिन इस फोटो की सच्चाई जानकर आपकी आँखो मे आँसू आ जायेंगे...!

ये फोटो यूरोप के एक पेंटर "मुरीलो" ने बनाया है! यूरोप के एक देश मे एक आदमी को पाव रोटी चुराने के इल्ज़ाम में भूखे मरने की सजा मिली,उसे एक जेल मे बंद किया गया, सजा ऐसी थी की जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक उसे भूखा रखा जाय! 


उसकी बेटी ने अपने पिता से मिलने के लिये सरकार से अनुरोध किया कि वह हर रोज अपने पिता से मिलेगी! उसे मिलने की इजाजत दे दी गयी, मिलने से पहले उसकी तलाशी ली जाती कि वह कोई खाने का सामान न ले जा सके।उसे अपने पिता की हालत देखी नही गयी! 


वो अपने पिता को जिंदा रखने के लिये अपना दूध पिलाने लगी! जब कई दिन बीत जाने पर भी वो आदमी नही मरा तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता को अपना दुध पिलाते पकड़ लिया, उस पर मुकदमा चला, और सरकार ने कानून से हटकर भावनात्मक फैसला सुनाया, उन दोनो को रिहा कर दिया गया।


ये पेंटिंग युरोप की सबसे महँगी पेंटिंग है...!!


नारी कोई भी रूप में हो चाहे माँ हो चाहे पत्नी हो चाहे बहन हो चाहे बेटी...हर रूप में वात्सल्य त्याग और ममता की मूरत है। नारी का सम्मान करो


Seeing this photo, all kinds of thoughts will come in your mind, but knowing the truth of this photo will bring tears to your eyes...!


 This photo was made by a painter from Europe "Murillo"!  In a European country, a man was sentenced to starvation for stealing a loaf of bread, he was imprisoned in a prison, the punishment was such that he should be starved until he died!



 Her daughter requested the government to meet her father that she would meet her father everyday!  He was allowed to meet, before being found he was searched so that he could not take any food items. He did not see his father's condition!



 She started feeding her milk to keep her father alive!  When the man did not die even after several days, the guards became suspicious and they caught the girl feeding her father to her father, she was prosecuted, and the government gave an emotional verdict out of law, both of them were released.  been done.



 This painting is the most expensive painting in Europe...!!



 Whether a woman is in any form, whether she is a mother, whether she is a wife or a sister, or a daughter, in every form, love is an idol of sacrifice and love.  respect women

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments System

Disqus Shortname