आधार कार्ड | आधार कार्ड डाउनलोड | आधार कार्ड चेक

Aadhar Card - आधार कार्डआवेदन

नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाने की आवश्यकता
होगी। नामांकन केंद्र में, आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा, और पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक
दस्तावेजों के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जमा करना होगा।
नामांकन केंद्र पर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना

1. आधार के लिए आवेदन करने से पहले एक आवेदक को ध्यान रखना चाहिए कि उसके पास आधार कार्ड के लिए
नामांकन करने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज केंद्र पर जाते समय तैयार हों। आधार कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
नाबालिकों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी भारतीय नागरिकों के लिए है।


2. उन्हें केवल नामांकन के समय प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। कोई भी व्यक्ति ये कैसे कर सकता है:

3. अपने निकट, एक आधार नामांकन केंद्र खोजें। यदि आप टियर I शहरों में रहते हैं, तो आप इसे
https://uidai.gov.in/images/Tier1 Cities PECs.pdf पर पा सकते हैं

4. आप अन्य शहरों में भी https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाकर आधार नामांकन केंद्र पा
सकते हैं

5. https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment correction form version 2.1.pdf पर जाकर आवेदन पत्र
भरें (ये ऑनलाइन भी उपलब्ध है)

6. फिर पहचान प्रमाण और निवासप्रमाण जैसे सहायक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें।

7. सभी दस्तावेज स्वीकार हो जाने के बाद आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, जिसमें उंगलियों के निशान और आँखों की
पुतलियों की पहचान भी शामिल है, उन्हें जमा करें।

8. आपकी तस्वीर भी आधार के लिए ली जाती है।

9. आपको रसीद मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट न० लिखा होगा। इसका उपयोग आधार कार्ड का स्टेटस
जानने के लिए किया जाता है

10. जब तक आप अपना आधार कार्ड प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक रसीद न० सुरक्षित रूप से रखी जानी चाहिए।
भारत में कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहाँ भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा आधार नामांकन किया जाता है। इन स्थानों
में शामिल हैं:

• आसाम

• मेघालय

● अरुणाचल प्रदेश

● पश्चिम बंगाल

• ओडिशा

• तमिलनाडु

• दादरा और नगर हवेली

● ग्रामीण बैंगलोर

• जम्मू और कश्मीर

● मिजोरम

• लक्षद्वीप

• इन स्थानों के लिए आधार के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया वैसी ही है जैसी कि बाकी देश के लिए है।

आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

√ पैन कार्ड

√ राशन कार्ड

√ ड्राइविंग लाइसेंस

√ वोटर ID

√ मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र

√ शस्त्र लाइसेंस

√ बैंक की डायरी

√ फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड

√ पेंशनभोगी फोटो कार्ड

√ स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

√ किसान फोटो पासबुक

आधार कार्ड के लाभ

किसी भी काम को करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है

स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आधार कार्ड चाहिए ।

किसी भी फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड नंबर पूछा जाता है।

नया सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड चाहिए ।

पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए भी सबसे पहले हमारे पास आधार कार्ड होना चाहिए ।

या हम यह बोल सकते हैं कि बिना आधार कार्ड के अब कोई भी काम संभव नहीं है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट

मेरे प्यारे दोस्तों यदि आप अधार कार्ड बनवाना चाहते हैं। तो आपको पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी जो की

बहुत ही आसान है। हम आपको बताएंगे कि आपने आधार कार्ड के लिए किस प्रकार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेंगे
ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आपको आधार सेन्टर मे जाकर के लम्बी कतार में घंटो खडे रहने की कोई जरुरत नहीं है। क्यूंकि अब आप अपॉइंटमेंट
ऑनलाइन ले सकते है।

UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये 

http://appointments.uidai.gov.in/

आप अपनी स्टेट का चयन करे।

अगले कॉलम में District/City चयन करे।

आप अपना एरिया का चयन करे।

अब आप Search बटन पर क्लिक करे।

अब आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड एनरोलमेंट सेन्टर का अपॉइंटमेंट फॉर्म खुल गया है।

आप इसमें अपनी ई-मेल अईडी, कांटेक्ट नंबर, स्टेट, सिटी डाले और अपने आस पास के आधार सेन्टर का पता डालें
|
अब आपको जिस तारीख, जिस समय जाना हो वो समय और तारीख उसमे डालें।

आप Fix Appointment बटन पर क्लिक करें आपकी अपॉइंटमेंट पक्की हो गई है।

अब आपको अपनी अपॉइंटमेंट स्लिप का एक प्रिंट आउट लेकर आपने अपने दिए हुए समय पर आधार सेन्टर पर |
जाएँ।

आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन :

आवेदन कर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।

इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।

इसमें जो भी जानकारी दी गई है उसको भरे
इसमें एक फोटो अपलोड करें

सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन

प्यारे दोस्तों यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं या आपको करना नहीं आ रहा है। तब भी घबराने की
जरूरत नहीं है।


आप अपने नजदीकी डीसी (DC Office )ऑफिस में जाकर भी अपने आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

या मेरे प्यारे दोस्तों आपके घर के नजदीक भी कई बार आधार कार्ड बनाने वाले आते हैं।

उनके पास जाकर आप अपनी सारी जानकारी देकर तथा अपनी वहां पर फोटो खिंचवाकर भी आधार कार्ड के लिए
अप्लाई कर सकते हैं ।

तब कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड आज तक पहुंच जाएगा ।

परंतु ध्यान रहे जब भी आप आधार कार्ड बनवाएं अपना नाम, पता, जन्म, तारीख, सन, सब कुछ सही सही बताए।

यदि आप इसमें कोई त्रुटि करते हैं तो आपका आधार कार्ड गलत बन जाएगा ।

और जो फिर आपको मुश्किल पैदा करेगा । इसलिए कृपया अपनी सारी जानकारी सही-सही दें।

इस प्रकार आप ऑफलाइन भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

आधार कार्ड संपर्क जानकारी
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI),

प्लानिंग कमीशन,

गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया (GoI),

३ फ्लोर, टावर II, जीवन भारती बिल्डिंग,

कन्नौघट सर्कस, नई दिल्ली - ११०००१.

अपना ई - आधार प्राप्त करें 

एक बार आधार कार्ड के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज और बायोमेट्रिक डेटा जमा हो जाने के बाद , आधार कार्ड को आपके आवासीय पते पर भेजा जाना चाहिए , इसमें 90 दिन या 3 महीने लग सकते हैं । इस कार्ड को भारतीय डाक के जरिए भेजा जाएगा और आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण संबंधित कार्ड धारक तक पहुंचने में 90 दिन से अधिक का समय लग सकता है । 

हालांकि , अगर किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की जल्दी जरूरत है , तो वह आधार कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड कर सकता है जिसे ई - आधार के रूप में भी जाना जाता है । ई - आधार ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए 

आपको इस तरीका का पालन करना होगा : 

यूआईडीएआई ( UIDAI ) की आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं । 

एनरोलमेंट न ० या आधार न ० का उपयोग करके फॉर्म भरें । 

यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर है : 

तो नामांकन क्रमांक दर्ज करें । 

आधार रसीद पर्ची में उल्लिखित तिथि और समय दर्ज करें । 

अपना नाम , अपने क्षेत्र का पिन कोड और अपना आधार के साथ रजिस्टरमोबाइल नंबर दर्ज करें । 

यदि आपके पास आपका आधार नंबर है : 

तो उसे अपने नाम , पिन कोड और मोबाइल नंबर के साथ दर्ज करें । 

सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद एक ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड ) उत्पन्न होता है जो आधार पत्र के रंगीन संस्करण को डाउनलोड करने में मदद करेगा जो कि आधार कार्ड के समान ही मान्य है । 

घर बैठे लें अपाइंटमेंट 

आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( UIDAL ) आपको फ्री में ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने की सुविधा देती है । यानी आप घर पर ही आधार कार्ड बनवाने के लिए सेवा केंद्रों पर की अपाइंटमेंट ले सकते हैं । 
आइए जानते हैं कि आप कैसे अपाइंटमेंट ले सकते हैं । 

ऐसे लें अपाइंटमेंट 

ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा । 

वेबसाइट पर जाकर आपको ' My Aadhaar ' टेब पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको बुक एन अपाइंटमेंट का एक विकल्प मिलेगा । 

इसपर जाने के बाद आपको सिटी लोकेशन का एक और विकल्प मिलेगा , जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा ।

शहर चुनने के बाद 'प्रोसेस्ड टू बुक एन अपाइंटमेंट' पर क्लिक करें।

अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपाइंटमेंट
अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं।

उचित विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, जिसके बाद
आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। इस दौरान आपको अपाइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट भी चुनना होगा। ये सब करने के
बाद इसे सबमिट कर दें। बता दें कि बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह ये मुफ्त है। हालांकि किसी भी सेवा को अपडेट कराने के
लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।

यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ सहित कई जगहों में आधार सेवा केंद्रों
को शुरू किया है।


इसके अतिरिक्त आप मोबाइल आधार एप का भी उपयोग कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।

मोबाइल आधार एप का करें इस्तेमाल

यूआईडीएआई के मोबाइल आधार (mAadhaar) एप के जरिए भी अपने काम निपटा सकते हैं। इस एप से जनता को
काफी आसानी होती है क्योंकि इस एप में लोगों को कई आधार संबंधी सेवाएं मिलती हैं। इन सेवाओं में आधार
डाउनलोड करना, उसका स्टेटस चेक करना, आधार रीप्रिंट के लिए ऑर्डर देना और आधार केंद्र लोकेट (पता मालूम
करना) करना आदि शामिल है। एप के जरिए आप बायोमेट्रिक लॉक व अनलॉक करने का विकल्प भी मिलेगा।

इस एप पर सेवाओं के हैं दो सेक्शन

पहला - मेन सर्विस डैशबोर्ड (Main Service Dashboard), जिसमें आपको रीप्रिंट के लिए ऑर्डर, पता बदलने,
ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड करना, क्यूआर कोड स्कैन करना, ई-में बदलना या वेरिफाई करना, आदि सुविधाएं
मिलती हैं।

दूसरा - माई आधार सेक्शन (My Aadhaar Section), जिसमें आपको आधार प्रोफाइन के लिए पर्सनलाइज्ड सेक्शन
मिलता हैं।

एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका


यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदक अपना आधार कार्ड का स्टेटस/ स्तिथि देख सकते हैं।
यूआईडीएआई(UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए कोई फीस/ शुल्क नहीं लगती।
है। अपने आधार कार्ड के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखने के लिए, ये आसान तरीका अपनाएं:

1. यूआईडीएआई(UIDAI) के आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट(https://uidai.gov.in/) पर जाएँ

2. अब, आपको अपने आधार के स्टेटस को जानने के लिए अपनी EID (एनरोलमेंट आईडी) की आवश्यकता होगी

3. अपनी EID दर्ज करें आपके नामांकन / अपडेट रसीद के शीर्ष पर उपलब्ध है जो कि 14- डिज़िट एनरोलमेंट नंबर और
14- डिज़िट की तारीख और आपके नामांकन का समय (जो वैकल्पिक है) ।


4. वेरिफिकेशन के लिए 'Captcha Code' दर्ज करें

5. Check Status' पर क्लिक करें

6. आप 'Download Aadhaar' विकल्प पर क्लिक करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं


7. अगर आप मोबाइल पर अपना आधार प्राप्त करना चाहते हैं , तो आप ' Get Aadhaar on Mobile ' विकल्प पर क्लिक करें 


एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड का स्टेटस जानने का तरीका 

अगर आप अपना एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं या एक्नॉलेजमेंट स्लिप खो गई हैं , तो भी आप अपना एनरोलमेंट नंबर पा सकते हैं और फिर एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड के स्टेटस / स्तिथि जान सकते हैं । यहाँ बताया गया है कि एनरोलमेंट नंबर के बिना | आधार कार्ड आवेदन के स्टेटस को कैसे जानें : 

1. अपना एनरोलमेंट नंबर दोबारा पाने के लिए सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएँ 

2. अपनी जानकारी दोबारा पाने के लिए EID or UID ( Aadhaar ) विकल्प को चुनें 

3. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए अपना नाम , ईमेल , मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें 

4. खाली दी गई जगह में OTP डालें और ' Verify OTP ' पर क्लिक करें 

5 . एक बार वेरीफाई होने के बाद , एनरोलमेंट नंबर / आधार नंबर आवेदक के ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर पर भेजा | जाता है 

6. इस एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल करके , आवेदक आधार का स्टेटस चेक कर सकता है | 

URN (UIDAI),अपर्डेट रिरकवेस्ट नंबर) द्वारा आधार कार्ड आवेदन का स्टेटस जान

जब कोई आवेदक ऑनलाइन पता अपडेट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करता है , तो उसे 14 - डिजिट का नंबर प्राप्त होता है जिसे अपडेट रिक्वेस्ट नंबर ( URN ) भी कहा जाता है । यह नंबर आवेदक को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेजा जाता है , जिसका उपयोग उसके पते के अपडेट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है । 

आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस जानने के लिए , नीचे दिए गए तरीके का पालन करें : 

1. UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं . https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status 

2. अपना आधार नंबर और URN नंबर डालें 

3. वेरिफिकेशन के लिए ' Captcha Code ' दर्ज करें 

4. अब ' Check Status ' पर क्लिक करें 

5 . अब आपको अपने आधार अपडेट के स्टेटस प्राप्त होगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments System

Disqus Shortname