कभी भी अपने घर के भेद किसी दूसरे को नहीं बताने चाहिए भेद बताने से भारी हानि को झेलना पड़ सकता है जरूर पढ़िए कहानी - jankari

एक नगर में देवशक्ति नाम का राजा रहता था । उसके पुत्र के पेट में किसी तरह सांप चला गया । सांप राजा के पुत्र के पेट में ही अपना बिल बनाकर रहने लगा । उसके कारण उसका शरीर दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा था । बहुत उपचार करने के बाद भी उसका स्वस्थ नहीं सुधर रहा था । यह देख राजपुत्र अपना राज्य छोड़ कर किसी दूसरे राज्य में चला गया और वहां के एक मंदिर में भिखारी की तरह रहने लगा । उस राज्य के राजा की दो पुत्रियां थी । वे दोनों जब भी अपने पिता को प्रणाम करती तो प्रणाम कहते हुए पहली पुत्री कहती है महाराज ! आपकी जय हो । 


There lived a king named Devshakti in a city.  Somehow a snake got into his son's stomach.  The snake started making its bill in the stomach of the king's son.  Because of that his body was getting weaker day by day.  Even after many treatments, his health was not improving.  Seeing this, the prince left his kingdom and went to another state and started living like a beggar in a temple there.  The king of that kingdom had two daughters.  Whenever both of them bowed down to their father, the first daughter while saying obeisance says, 'Maharaj!  Hail thee .  


कभी भी अपने घर के भेद किसी दूसरे को नहीं बताने चाहिए भेद बताने से भारी हानि को झेलना पड़ सकता है जरूर पढ़िए कहानी !!


आपकी कृपया से इस राज्य में सुख हैं । दूसरी लड़की प्रणाम करते समय कहती है - महाराज आपके कर्मों का फल भगवन आपको दे । दूसरी पुत्री का प्रणाम सुनकर राजा को गुस्सा आ जाता था । एक दिन राजा ने क्रोध में आकर मंत्री से कहा इस कटु वचन बोलने वाली लड़की को किसी गरीब परदेशी के साथ भेज दो । मंत्रियों ने उस लड़की का विवाह मदिंर में रहने वाले उसी राजपुत्र से करवा दिया जिसके पेट में सांप रहता था ।


There is happiness in this kingdom by your kindly.  Another girl says while bowing - Lord, may God give you the fruits of your actions.  The king got angry after hearing the second daughter's salutation.  One day the king got angry and said to the minister, send the girl who spoke this bitter word with some poor foreigner.  The ministers got that girl married to the same prince who lived in the temple, who had a snake in his stomach.


वह लड़की अपने पतिधर्म के अनुसार राजपुत्र की बहुत सेवा करती थी । दोनों ने उस राज्य को छोड़ दिया थोड़ी ही दूर जाने पर वह आराम करने के लिए एक तालाब के किनारे ठहरे । वह लड़की राजपुत्र को तालाब के किनारे छोड़ कर खाने पिने का सामान लेने लिए गयी । जब वह वापिस लोटी तो उसने दूर से देखा कि उसका पति एक बाम्बी के पास सोया हुआ है और उसके मुहं से एक काला सांप निकल कर बाम्बी से निकले सांप के साथ बाते कर रहा था ।


The girl used to serve the king a lot according to her husband's religion.  Both of them left that kingdom, after going a short distance, they stayed on the bank of a pond to rest.  The girl left Rajputra on the bank of the pond and went to get food and drink.  When she returned, she saw from afar that her husband was sleeping beside a Bambi and a black snake came out of his mouth and was talking with the snake that came out of Bambi.


बाम्बी से निकला सांप कहता है- अरे दुष्ट ! तू क्यों इस सुन्दर राजकुमार के जीवन को बर्बाद कर रहे हो । पेट वाला सांप कहता है - तू भी तो इस बिल में स्वर्ण कलश को दूषित कर रहे हो । बाम्बी वाला सांप कहता है - तू समझता है कि तुझे कोई राजकुमार के पेट में मार नहीं सकता ? कोई भी व्यक्ति उबली हुयी राई देकर तुझे मार सकता है । पेट वाला सांप बोला - तुझे भी तो तेरे बिल में गरम तेल डालकर मार सकता है । 


The snake that came out of Bambi says - Oh wicked!  Why are you ruining the life of this handsome prince?  The stomach snake says - You are also polluting the golden urn in this bill.  Bambi's snake says - You understand that no one can kill you in the stomach of a prince?  Anyone can kill you by giving boiled mustard seeds.  Stomach snake said - You too can kill you by pouring hot oil in your bill.  ,


इस तरह बात चित करते हुए वह एक दूसरे के भेद खोल देते हैं । वह लड़की उनकी सुनी हुयी बातों को जानकर उन्हें उसी प्रकार मार देती है । परिणामस्वरूप उसके पति का स्वास्थ्य भी ठीक हो जाता है और स्वर्ण कलश मिलने से वे धनवान भी बन जाते हैं । दोनों राजकुमार के देश चले जाते है और अपनी सारी कहानी बतातें हैं राजकुमार के माता पिता उनका स्वागत करते हैं ।


While talking like this, they open the differences between each other.  Knowing what they heard, the girl kills them in the same way.  As a result, her husband's health also gets better and by getting the golden urn, he also becomes wealthy.  The two go to the prince's country and narrate their entire story, the prince's parents welcome them.


कहानी की शिक्षा

इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी अपने घर के भेद किसी दूसरे को नहीं बताने चाहिए | भेद बताने से भारी हानि को झेलना पड़ सकता है ।


Lesson of the story


This story teaches that one should never tell the secrets of one's house to anyone else.  Discrimination can result in heavy loss.



हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिए लालच करने से हमेशा हानि ही होती है जानें रोचक कथा


सपने में खुद पर हमला होते हुए देखना | Sapne Me Khud Par Hamla Hote Dekhna | Jankari


laughing buddha से पैसों से जुड़ी हर परेशानी खत्म होने लगती है सकारात्मक ऊर्जा आती है - Jankari - hindi mein

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments System

Disqus Shortname